Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

टावर वैगन का संचालन

टॉवर वैगन का संचालन GR 17.08 SR 17.08-1

1. यदि ओ.एच.ई. के अनुरक्षण के लिये या किसी खराबी को दूर करने के लिये या अन्य किसी मार्ग के लिये टॉवर वैगन चलाना आवश्यक हो तो टॉवर वैगन का कार्यभारी कर्मचारी, स्टेशन मास्टर को टॉवर वैगन के संचालन के बारे मे सूचना देगा।

2. टॉवर वैगन का संचालन एक गाड़ी की तरह किया जाता है परन्तु यह बिना गार्ड के चलाई जाती है। ऐसे समय मे गार्ड के कर्तव्यों का निर्वाह टॉवर वैगन के साथ जाने वाले ओ. एच.ई. पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा।

3. जब ओ.एच.ई. ब्लॉक दिया जाता है तब एक या अधिक टॉवर वैगन एक के पीछे एक चलाये जा सकते है। ऐसे समय सेक्शन में प्रवेश करने वाले प्रथम टॉवर वैगन की अधिकतम गति 40 कि.मी.प्र.घं. होगी उसके बाद स्टेशन मास्टर अनुगामी टॉवर वैगनो को T/A 602 प्राधिकार पत्र देकर भेजेगा। इस पर कार्यस्थल का विवरण बताया जाएगा तथा अधिकतम गति 8 कि.मी.प्र.घं., का उल्लेख भी किया जाएगा।

4. काम पूरा हो जाने पर सेक्शन में प्रवेश करने वाले अंतिम टॉवर वैगन का कर्मचारी अगले स्टेशन पर जाकर प्रमाणित करेगा कि सेक्शन में अवरोध नहीं है और "गाड़ी सिगनल रजिस्टर" मे संबंधित प्रविष्टी के सामने इस प्रमाण स्वरुप हस्ताक्षर करेगा कि अंतिम टॉवर वैगन सेक्शन से बाहर हो गया है।

5. पूर्ण ब्लॉक पद्धति में टॉवर वैगन को गाड़ी के पीछे जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

6. ओ.एच.ई. के अनुरक्षण मे तथा खराबियो को दूर करने में टॉवर वैगन का महत्वपूर्ण स्थान है इसलिये जैसे ही कार्य पूरा हो जाये टॉवर वैगनो को दुर्घटना राहत गाड़ी के समान अत्यंत शीघ्र ही उनके मूल डिपो में भेजना चाहिये।


मास्टर चार्ट (MASTER CHART)

मास्टर चार्ट (Master Chart)

1. मास्टर चार्ट प्रत्येक नियंत्रण खंड के लिए 24 घंटों में सप्ताहवार गाड़ियां चलने का एक ग्राफ चार्ट होता है जो प्रत्येक खंड पर निर्धारित शिड्यूल के अनुसार मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों के पाथ को दर्शाता है।

2. मास्टर चार्ट प्रत्येक वर्ष संचालन समय सारणी के अनुसार पब्लिक समय सारणी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कंट्रोल सेक्शन के लिए चीफ कंट्रोलर द्वारा बनाया जाता है।

कंट्रोल चार्ट &विभिन्न यार्ड , स्टेशन तथा शैड को नियंत्रक द्वारा निर्देशित करना


कंट्रोल चार्ट & विभिन्न यार्ड, स्टेशन तथा शैड को नियंत्रक द्वारा निर्देशित करना :-

1. सभी स्टेशनों को एक साथ बुलाने की व्यवस्था इस प्रणाली द्वारा सम्भव है।

2. नियंत्रित खंड में उन स्टेशनों के ले-आउट नियंत्रक के सामने लगाये जाते है जिससे कि नियंत्रक परिस्थिति के अनुसार निर्णय ले सके।

3. गाड़ियों के प्रकार एवं इंजनों के प्रकार के अनुसार नियंत्रक द्वारा विभिन्न रंग की पेसिल से चार्टिंग किया जाता है जिससे कि उप-नियंत्रक, मुख नियंत्रक एवं अन्य परिचालन अधिकारियों का ध्यान आसानी से जा सकता है।

4. कंट्रोलर का कंट्रोल चार्ट समय तथा ड्यूटी के अनुसार बनाया जाता है। ऊपर से नीचे स्टेशनों के नाम, दूरी तथा मुख्यालय से दूरी होती है। बांये से दांये समय को 10-10 मिनट, 2-2 मिनट एवं घंटों द्वारा दर्शाया जाता है। अर्थात 60 मिनट को 6 भागों में 10 मिनट के अनुसार और एक भाग को 5 भागों में 2 मिनट के अनुसार बाँटा जाता है।

5. कंट्रोल चार्ट में निमलिखित जानकारी होती है :-

(i) सेक्शन की कुल दूरी किलामीटर में
(ii) सेक्शन के प्रत्येक स्टेशन की दूरी किलोमीटर में
(iii) प्रत्येक कार्य में मौसम की स्थिति
(iv) सेक्शन में इंजीनियरिंग गति प्रतिबंध
(v) स्टेशन के कोड
(vi) लोको ट्रैफिक या अन्य कारणों से स्टेशना पर या स्टेशनोंके बीच खोया गया समय
(vii) सेक्शन कंट्रोलर के रिमार्क
(viii) विशेष कथन
(ix) नियंत्रक के हस्ताक्षर, दिनांक एवं ड्यूटी के अनुसार

विभिन्न गाड़ियों की चार्टिंग निमलिखित रंगों की पेसिल का उपयोग करके किया जायेगा :

1. लाल : सभी सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रैस गाड़ियां तथा ART/ARME.
2. नीली : सभी सवारी गाड़ियां, मिलिटरी स्पेशल गाड़ियां तथा मिलीनियम स्पेशल गाड़ियां।
3. हरी : विद्युत इंजन के साथ एअर ब्रेक की मालगाड़ियां।
4. गुलावी : डीजल इंजन व डीजल इंजन के साथ चलो वाली वैक्यूम ब्रेक की मालगाड़ियां।
5. काली : विद्युत इंजन के साथ चलो वाली वैक्युम ब्रेक की मालगाड़ियां। सामग्री गाड़िया, मैंटेनेंसे मशीन, टावर वैगन तथा इंजीनियरिंग विभाग की अन्य गाडी

रिमार्क :
1. स्टेबल लोड को लाल रंग, सतर्कता आदेश को लाल रंग, इंजीनियरिंग तथा यातायात ब्लॉक को लाल रंग, इंटरचेंज T/O को हरा रंग तथा इंटरचेंज H/O को लाल रंग की पेंसिल से ही दिखाया जायेगा।

2. सभी अप गाड़ियों की प्लाटिंग चार्ट नीचे से ऊपर की ओर तथा सभी डाउन गाड़ियों की फ्लोटिंग चार्ट ऊपर से नीचे की ओर करना चाहिए। सही क्रॉसिंग और अग्रता के लिए यह जरूरी है कि WTT को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो घंटे पहले आसानी से मिटाये जाने वाली गाड़ियों की स्थिति को एडवांस प्लाटिंग कर लिया जाता है।

3. प्रत्येक गाड़ी के लिए चार्ट पर आऊट रिपोर्ट की जानकारी में इंजन क्रमांक, लोको पायलट, एवं गार्ड का नाम SOD के साथ, कुल लोड भार के साथ, तथा बी.पी.सी. का विवरण आवश्यक रूप से लिखा जाना चाहिए। 

लेखा विभाग से संबंधित स्टेशन पर अनुरक्षित किये जाने वाले रजिस्टर

स्टेशन पर अनुरक्षित किये जाने वाले अन्य रजिस्टर (लेखा विभाग से संबंधित) :

समय समय पर लेखा विभाग द्वारा स्टेशन का निरीक्षण किया जाता है जिसमे इन रजिस्टरों को निरीक्षण किया जाता है तथा पायी गयी अनियमितता को पैरा के रुप में दर्शाया जाता है, अतः निम्न्न रजिस्टरों का अनुरक्षण आवश्यक है-

* मुव्हमेंट रजिस्टर (Movement Register) - स्टेशन से बाहर किसी अन्य स्टेशन जाने का विवरण एवं स्वीकृती इस रजिस्टर में रखा जायेगा। इस रजिस्टर के आधार पर यात्रा भत्ता का सत्यापन किया जायेगा।

संरक्षा उपस्कर (Safety Equipment's)-

संरक्षा उपस्कर (Safety Equipments)-

स्टेशन पर संरक्षा उपस्कर स्टेशन संचालन नियम (परिशिष्ट च) अनुसार उपलब्ध किये जाते है। जो निम्नानुसार होते है-

  • लाल झंडी, हरी झंडी.
  • ट्राय कलर टार्च
  • स्विच क्लैम्प
  • पैड लॉक
  • संरक्षा जंजीर
  • वूडन वैजेस
  • पटाखे
  • बटन कॉलर/नो वोल्टेज कॉलर
नोट - 
i. सभी संरक्षा उपस्कर अद्यतन स्थिती में अनुरक्षित किये जाने चाहिए।
ii. सभी क्लैम पैड लाक एवं चाबी के साथ रखे जाने चाहिए तथा उन पर नंबर लिखे जाने चाहिए।
iii. वूडन वैजेस हुक के साथ, पेंट किये हुए तथा नंबर लिखे हुए होने चाहिए।
iv. संरक्षा उपकरण का उचित रुप से रखरखाव न केवल संरक्षा को बढाता है बल्कि खराबी जैसी स्थिती में गाड़ी विलंब को भी कम करता है। अतः इनका उचित रखरखाव का बहुत अधिक महत्व है।
v. संरक्षा उपकरण के सही रुप से रखरखाव एवं उपयोग से मानवीय भूल पर अंकुश लगाया जा सकता है।
.

कार्यभार सौपते समय तथा कार्यभार लेते समय ली जाने वाली सावधानियां

कार्यभार सौंपते समय तथा कार्यभार लेते सयम ली जाने वाली सावधानीयां

1. जिस गाड़ी के लिए लाइन क्लियर लिया / दिया गया हो उस गाड़ी के सेक्शन क्लियर होने तक कार्य पर बनें रहें तथा तदनुसार साइन ऑफ करें।

2. अंतिम उपयोग में लाये प्रायवेट नंबर के नीचे लाल स्याही से रेखा खिंचे।

3. पैनल के काउंटर नंबर की जांच करें तथा रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ सीपे / ग्रहण करें।

4. यदि कोई ब्लॉक जैसे इंजिनियरींग ब्लाक, ओ एच ई ब्लॉक, टॉवर वैगन ब्लॉक, मशीन ब्लॉक, डिस्केनक्शन प्रगति पर हो तो उसकी प्रविष्टि लाल स्याही से करें तथा उसकी मौखिक जानकारी दें।

5. लाइनों की स्थिती अवश्य दर्ज करें, जिसमें लोड स्टेबल यदि कोई हो तो

6. लागु सतर्कता आदेश एवं ड्यूटी पर पर प्राप्त नये सतर्कता आदेश।

7. सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक बटन सील अवस्था में है।

8. सुनिश्चित करें कि पैनल चाबी, ब्लॉक उपकरण चाबी, एक्सल कॉउंटर चाबी तथा रिले रुम चाबी अपने निर्धारित स्थान पर है।

9. सुनिश्चित करें कि ब्लॉक उपकरण पर दो ताले (परिचालन एवं S&T) लगे है।

10. कोई नया संरक्षा परिपत्र, परिचालन परिपत्र, मंडल से प्राप्त निर्देशों की जानकारी प्राप्त करें एवं स्वीकृती दें।



मेटेरियल ट्रेन का संचालन (Operation of Material Train)

मेटेरियल ट्रेन का संचालन 

मेटेरियल ट्रेन - मेटेरियल ट्रेन का अभिप्राय उस गाड़ी से है जिसका उपयोग केवल या मुख्यतः रेलवे का सामान डी बाँध दी जाएगी जिससे कार्यरत कर्मचारियों को इस बात की जानकारी मिल सके कि गाड़ी कार्य समाप्त करने के बाद वापस पिछले स्टेशन पर लौटेगी। 

मेटेरियल ट्रेन संचालन नियमः-

जिस ब्लॉक स्टेशन में यह गाड़ी लोडिंग या अनलोडिंग के उद्देश्य से भेजी जाती है वहाँ मेटेरियल ट्रेन का  संचालन निम्न प्रकार से नियमों के अनुसार करते हैं-
Information/News/Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.

.